बहुत ग़ुस्से वाला था बॉयफ्रेंड इसलिए तोड़ दिया 5 साल पुराना रिश्ता, अब मस्ती करते हुए दिखी
Wait 15 sec for Downloading
Your download will begin in 15 seconds.
दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे छोटे पर्दे की उस खूबसूरत व हॉट अभिनेत्री के बारे में जो अपने दमदार अभिनय के कारण बहुत ही कम समय में सफलता प्राप्त की है। इस अभिनेत्री ने बहुत से सीरियल में अपने लुक व स्टाइल से दर्शकों का दिल जीत लिया था। हम बात कर रहे हैं टीना दत्ता के बारे में जिन्हों ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते पर खुल कर बात की थी। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
33 वर्षीय टीना दत्ता का जन्म 1986 को बंगाल के कोलकाता में हुआ था। टीना ने बचपन से ही कई टीवी शो और फ़िल्म में बाल कलाकार के रूप में काम किया था। टीना दत्ता को असल पहचान टीवी शो उतरन से मिली थी। उतरन में टीना के रोल को दर्शकों का बहुत प्रेम मिला था। उसके बाद टीना ज़ी-टीवी के शो डायन में भी लीड रोल में नज़र आई थी।
टीना दत्ता ने बॉम्बे टाइम्स को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू को सामने आते ही लोग हैरान रह गए थे। टीना दत्ता ने बताया था कि वह प्रडयूसर महेश कुमार जैसवाल के साथ प्रेम संबंध में थी। टीना ने बताया कि शुरुआत में सब कुछ ठीक था। लेकिन बाद में महेश का रवैया उनके लिए बदल गया था। टीना ने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड उन्हें बहुत पीटता था। यहाँ तक कि टीना के दोस्तों के सामने भी उसने टीना की पिटाई की थी। टीना ने बताया था कि महेश बहुत ग़ुस्से वाला था इन सब बातों से तंग आकर टीना ने ये रिश्ता ही खत्म कर दिया था।