कॉलेज के सारे लड़के दीवाने थे, अपने कॉलेज में बेहद लोकप्रिय हुआ करती थी टीवी की जोधा
Wait 15 sec For Downloading
Your download will begin in 15 seconds.
किसी जमाने का पॉपुलर टीवी सीरियल रहा जोधा अकबर भले ही बंद हो गया हो लेकिन लोगों के दिमाग से सीरियल अभी नहीं गया है परिधि शर्मा के द्वारा निभाया गया इस सीरियल में जोधा का किरदार लोगों को बखूबी याद है।
जोधा का किरदार निभाकर परिधि शर्मा घर-घर में मशहूर हुई है। 'पटियाला बेब्स' जैसे सीरियल में काम करके भी उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की है, लेकिन इन दिनों में टीवी की दुनिया से दूर हैं।
कॉलेज के सारे लड़के इस टीवी अभिनेत्री के दीवाने हुआ करते थे। जी हां अपने कॉलेज में वह बेहद लोकप्रिय हुआ करती थी। इसका खुलासा उनके पति ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि कॉलेज में करीब 849 लड़के थे और उसमें से एक भी ऐसा नहीं था जो परिधि शर्मा के पीछे न पड़ा हो।
कॉलेज के लड़कों में से एक परिधि शर्मा के पति भी थे। प्रदीप शर्मा ने अपने कॉलेज फ्रेंड यानी तन्मय सक्सेना से शादी की है। अपने पति से उनका एक बेटा भी है।