बेनाफ्शा सूनावाला को डेट कर रहे हैं प्रियांक शर्मा, फोटो शेयर कर खुद किया खुलासा

Wait 15 sec For Downloading



Your download will begin in 15 seconds.

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और टीवी सेलिब्रिटी प्रियांक शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं। बीते दिनों खबर थी कि प्रियंका शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब इस खबर पर पक्की मोहर लग गई हैं। इस कपल ने आखिरकार स्वीकार कर लिया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।


खुद इस कपल ने अपनी फोटो शेयर करके जानकारी दी हैं। प्रियांक ने सोशल मीडिया पर बेनाफ्शा की फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। पहले बेनाफ्शा ने भी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'ये स्थिर है.. ये अभ्यस्त है। वहीं प्रियांक ने भी इसी फोटो को अपने इंस्टाग्रामम पर शेयर करके कहा, 'कंफर्मेशन'।


बता दें कि प्रियांक और बेनाफ्शा बिग बॉस 11 में नज़र आए थे। जहां दोनों ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था। इसके बाद दोनों अक्सर कई बार साथ नज़र आए, लेकिन कभी डेट की बात को स्वीकार नहीं किया। बिग बॉस 11 सीजन की विनर शिल्पा शिंदे बनी थीं, जबकि सेकेंड रनरअप हिना खान थीं।


कुछ दिनों पहले ही हिना और प्रियांक शर्मा का म्यूजिक वीडियो 'रांझणा' रिलीज हुआ था, जो लोगों को बहुत पसंद आया। वहीं प्रियांक शर्मा वेब सीरीज 'द हॉलिडे' में अहम किरदार निभाते दिखाई दिए थे। फैंस ने उन्हें इस किरदार में भी काफी पंसद किया।